Tuesday, August 8, 2017

सोमनाथ दर्शन




गुजरात के दक्षिण - पश्चिम की छोर पर अरब सागर के किनारे बसा "वेरावल" रेल्वे स्टेशन जहां से सोमनाथ मंदिर करीब ५ किलोमीटर की दूरी पर है |


२४ जुलाई , २०१७ सावन महीने के सोमवार की सुबह प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के दर्शन किये |


दर्शन के लिए साथ आये रिश्तेदार और परिजनों की टोली


सोमनाथ दर्शन पर एक रचना -

सावन माह और सोमवार ,
दर्शन के लिए हो तैयार ,
दो - चार को ले अपने साथ ,
प्रभाते - प्रभाते भजे सोमनाथ

चंद्र सुशोभित है भाल ,
पास बहता सागर विशाल ,
हर - हर बोले उठा हाथ ,
प्रभाते - प्रभाते भजे सोमनाथ

Sunday, January 31, 2016

रामेश्वरम यात्रा



२२-०१-२०१६ से २७-०१-२०१६ तक सपरिवार हुयी दक्षिण भारत की अविश्मरणीय , धार्मिक यात्रा की कुछ बातें -

रामेश्वरम मुख्य मंदिर
हिन्द महासागर के किनारे के सामने ,रामेश्वरम् का मुख्य द्वार ।
सुबह ५ -६ ,स्फटिक लिंग (माणिक दर्शन) दर्शन के लिए द्वार खुलता है । बाक़ी समय मुख्य लिंग दर्शन होता है ।
शिव लिंग के बायीं तरफ देवी पार्वती मन्दिर है ।



हिन्द महासागर रामेश्वरम द्वार (अग्नि तीर्थम)
लिंग दर्शन के पहले यहां स्नान होता है ।
उसके बाद २२ कुण्ड में ।


पूर्व राष्ट्रपति "डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम" निवास


मीनाक्षी मंदिर (मदुरै , तमिलनाडु )
यहां पर देवी पार्वती ( मीनक्षी ) का भव्य मंदिर है । साथ ही "सुंदरेश्वर शिव" का भी लिंग मदिर है ।


पम्बन ब्रिज
पम्बन ब्रिज जो सड़क और रेल दोनों का रास्ता है ।

Friday, March 7, 2014

पशुपतिनाथ दर्शन



२७-०२-२०१४ महाशिरात्रि के पावन दिन पर पशुपतिनाथ के किये दर्शन की कुछ बातें -

बाघमती नदी कुंड



पशुपति नाथ मुख्य द्वार


Friday, December 20, 2013

हैदराबाद Tour


हैदराबाद की पहचान - चारमीनार
हैदराबाद निजाम - VIII
निजाम परिवार

Tuesday, December 17, 2013

"महाकाल और ओंकार" ईश्वर



०९-१२-२०१३ की सुबह मैं मुम्बई से बस के रास्ते इंदौर पहुंचा । सरवटे बस डेपो से उज्जैन के लिए बस ले, ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर जा दर्शन किये ।
उज्जैन दर्शन की बस से ७-८ प्रसिद्ध देव स्थानों पर जाने का मैका भी मिला । प्राचीन नगरी अवंतिका से कुछ तस्वीरें -
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर का प्रांगण


शनिदेव मंदिर
वानर दल , उज्जैन काल भैरव मंदिर पर ...

इंदौर से करीब २ घंटे सड़क के रास्ते १०-१२-२०१३ के सुबह ओंकालेश्वर के दर्शन किये । दर्शन के पहले, नर्मदा नदी के घाट पर स्नान किया जाता है ।
यह जगह खंडवा रेलवे स्टेशन से २ घंटे दूर है ।

खंडवा (म. प्र.) ओंकालेश्वर का मंदिर
नर्मदा नदी का घाट