Sunday, January 31, 2016

रामेश्वरम यात्रा



२२-०१-२०१६ से २७-०१-२०१६ तक सपरिवार हुयी दक्षिण भारत की अविश्मरणीय , धार्मिक यात्रा की कुछ बातें -

रामेश्वरम मुख्य मंदिर
हिन्द महासागर के किनारे के सामने ,रामेश्वरम् का मुख्य द्वार ।
सुबह ५ -६ ,स्फटिक लिंग (माणिक दर्शन) दर्शन के लिए द्वार खुलता है । बाक़ी समय मुख्य लिंग दर्शन होता है ।
शिव लिंग के बायीं तरफ देवी पार्वती मन्दिर है ।



हिन्द महासागर रामेश्वरम द्वार (अग्नि तीर्थम)
लिंग दर्शन के पहले यहां स्नान होता है ।
उसके बाद २२ कुण्ड में ।


पूर्व राष्ट्रपति "डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम" निवास


मीनाक्षी मंदिर (मदुरै , तमिलनाडु )
यहां पर देवी पार्वती ( मीनक्षी ) का भव्य मंदिर है । साथ ही "सुंदरेश्वर शिव" का भी लिंग मदिर है ।


पम्बन ब्रिज
पम्बन ब्रिज जो सड़क और रेल दोनों का रास्ता है ।

No comments:

Post a Comment