गुजरात के दक्षिण - पश्चिम की छोर पर अरब सागर के किनारे बसा "वेरावल" रेल्वे स्टेशन जहां से सोमनाथ मंदिर करीब ५ किलोमीटर की दूरी पर है |
२४ जुलाई , २०१७ सावन महीने के सोमवार की सुबह प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ के दर्शन किये |
दर्शन के लिए साथ आये रिश्तेदार और परिजनों की टोली
सोमनाथ दर्शन पर एक रचना -
सावन माह और सोमवार ,
दर्शन के लिए हो तैयार ,
दो - चार को ले अपने साथ ,
प्रभाते - प्रभाते भजे सोमनाथ
चंद्र सुशोभित है भाल ,
पास बहता सागर विशाल ,
हर - हर बोले उठा हाथ ,
प्रभाते - प्रभाते भजे सोमनाथ
No comments:
Post a Comment